With the remaining games of the 14th edition of the Indian Premier League (IPL) set to be played in the United Arab Emirates (UAE), some of the franchises are planning to have their officials head to the country post-July 6 to finalise the logistics, keeping a strict eye on the COVID-19 protocols. Speaking to ANI, an official of one of the franchises said it is important to head to UAE as the situation is a little different as compared to the 2020 edition and bulk bookings can be a problem considering that borders will be open for travel.
IPL 2021 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. IPL 2021 के बचे हुए मुकाबले युएई में खेले जाएंगे. लेकिन, अभी से ही फ्रेंचाइजी तैयारी में जुट गयी है. इसी सिलसिले में सभी फ्रेंचाइजी के अधिकारी 6 जुलाई को युएई रवाना होने वाले हैं. और होटल बुकिंग को फाइनल करके ही आएँगे. साथ ही जो भी प्रोटोकॉल है. उसका भी पालन करेंगे. IPL 2021 के बचे हुए मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में प्रस्तावित हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अभी तक इसका कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया कि यूएई जाना अभी जरूरी है.
#UAE #IPL2021 #BCCI